कामेडियन जिम कैरी ने है कि उन्हें लैंगिकता के आधार पर दूसरों को तंग करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। कैरी कहते हैं, "लोगों द्वारा तंग किया जाना और खुद को अलग-थलग महसूस करना बहुत डरावना और दुखद है। यह पुरानी बात है, पुरानी सोच है जिसके आधार पर आप अब ऐसा नहीं कर सकते। यह नए सामाजिक परिदृश्य से सम्बद्ध नहीं है।"कैरी कहते हैं कि उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई भी किसी को भी किसी भी कारण से तंग करे। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में बहुत से महत्वपूर्ण लोग हैं जो समलैंगिक भी है, इन लोगों का उनकी जिंदगी में अहम योगदान रहा है और वे उनके लिए जादुई व अद्भुत उपहारों जैसे रहे हैं।
Home » सिनेमा » जिम कैरी ने गे समुदाय के दुखो को समझा!
जिम कैरी ने गे समुदाय के दुखो को समझा!
Posted by VEER GORKHA NEWS NETWORK on 11:48 PM // 0 comments
0 comments to "जिम कैरी ने गे समुदाय के दुखो को समझा!"