Home »
सिनेमा
» करण चाहते हैं 'कभी खुशी कभी गम' पार्ट टू
Posted by VEER GORKHA NEWS NETWORK on 11:44 PM //
0 comments
महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि करण जौहर 2001
में रिलीज़ हुई अपनी हिट फिल्म '
कभी खुशी कभी गम'
की अगली कड़ी बनाना चाहते हैं। बिग बी के अनुसार शाहरुख खान,
रितिक रोशन और उन्हें लेकर एक सफल फिल्म का निर्माण करने वाले करण को इस इच्छा है कि पारिवारिक मूल्यों पर बनी इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। करण और मैं फिल्मों को लेकर चर्चा करते रहते हैं। गोवा प्रवास के दौरान करण ने मेरे '
कभी खुशी कभी गम'
की अगली कड़ी बनाने की बात रखी। करण की दलील है कि उस फिल्म के सभी मुख्य पात्र अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं और इस लिहाज से इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है।" '
कभी खुशी कभी गम'
में अमिताभ,
शाहरुख और रितिक के अलावा काजोल,
करीना कपूर और जया बच्चन ने काम किया था। इस फिल्म ने विदेशों में कमाई के लिहाज से एक नया रिकार्ड कायम किया था।
0 comments to "करण चाहते हैं 'कभी खुशी कभी गम' पार्ट टू"