अक्षय कुमार की फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' के शीर्षक गीत के लिए काम कर चुके व अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी रैप कलाकार बोहेमिया एक बार फिर उनके साथ दिखाई देंगे। बोहेमिया ने बताया, "पिछले महीने मेरी और अक्षय की फिर से मुलाकात हुई। उम्मीद करता हूं कि मैं फिर से उनकी किसी फिल्म में काम करूंगा। " अक्षय कुमार ने 'चांदनी चौक टू चाइना' के लिए मुझसे सम्पर्क किया और मैं उन्हें मना नहीं कर सका क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।" बकौल बोहेमिया अक्षय कुमार हिप-हॉप या रैप संगीत के अच्छे जानकार है । कराची में जन्मे रोजर डेविड उर्फ बोहेमिया 14 साल पहले अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में बस गए थे। अब वह कैलीफोर्निया में रहते हैं। बोहेमिया के दादा एक सिख थे, बाद में उन्होंने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया था। बोहेमिया की पहली एलबम 'विच परदेसां दे' 2003 में आई थी और इसके साथ ही वह लोकप्रिय हो गए थे। इसके बाद उनकी 'पैसा नशा प्यार' और 'डा रैप स्टार' एलबम्स ने उनको शौहरत दिलाई .
Home » सिनेमा » अक्षय संग दोबारा दिखेंगे बोहेमिया
अक्षय संग दोबारा दिखेंगे बोहेमिया
Posted by VEER GORKHA NEWS NETWORK on 11:40 PM // 0 comments
0 comments to "अक्षय संग दोबारा दिखेंगे बोहेमिया"