Home » » नतालिया पोर्टमेन है प्रेग्नेंट

नतालिया पोर्टमेन है प्रेग्नेंट

29 साल की हालीवुड अदाकारा नतालिया पोर्टमेन ने मीडिया के सामने एक बड़ा रहस्योंउदघाटन करते हुए बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है और वो बहुत जल्द माँ बनने वाली है इस खुबसूरत अभिनेत्री ने खुलासा करते हए कहा कि वो कॉफ़ी दिनों से अपने बायफ्रेंड है बेंजामिन मिलिपईड के साथ डेटिंग कर रही थी और अब उन दोनों का विवाह करने का इरादा है इसलिए दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी भी पहना दी है . अपने इस नए रिश्ते के उत्साहित पोर्टमेन का कहना है कि वो अपनी पूरी ज़िन्दगी इतनी खुश कभी नहीं रही है और तो और वो अगले साल तक अपने होने वाले बच्चे को लेकर जमकर तैयारी भी कर रही है .ब्लैक स्वान के सेट पर बेंजामिन से पोर्टमेन कि मुलाक़ात हुयी थीं इसी फिल्म के लिए नतालिया का नामांकन गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए हुआ था . नतालिया रोमांटिक कामेडी नो स्ट्रिंग्स अटेच्ड में एस्टन कूचर के साथ परदे पर नज़र आएँगी.

0 comments to "नतालिया पोर्टमेन है प्रेग्नेंट"

Leave a comment