Home »
सिनेमा
» नतालिया पोर्टमेन है प्रेग्नेंट
Posted by VEER GORKHA NEWS NETWORK on 11:50 PM //
0 comments
29 साल की हालीवुड अदाकारा नतालिया पोर्टमेन ने मीडिया के सामने एक बड़ा रहस्योंउदघाटन करते हुए बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है और वो बहुत जल्द माँ बनने वाली है इस खुबसूरत अभिनेत्री ने खुलासा करते हए कहा कि वो कॉफ़ी दिनों से अपने बायफ्रेंड है बेंजामिन मिलिपईड के साथ डेटिंग कर रही थी और अब उन दोनों का विवाह करने का इरादा है इसलिए दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी भी पहना दी है . अपने इस नए रिश्ते के उत्साहित पोर्टमेन का कहना है कि वो अपनी पूरी ज़िन्दगी इतनी खुश कभी नहीं रही है और तो और वो अगले साल तक अपने होने वाले बच्चे को लेकर जमकर तैयारी भी कर रही है .ब्लैक स्वान के सेट पर बेंजामिन से पोर्टमेन कि मुलाक़ात हुयी थीं इसी फिल्म के लिए नतालिया का नामांकन गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए हुआ था . नतालिया रोमांटिक कामेडी नो स्ट्रिंग्स अटेच्ड में एस्टन कूचर के साथ परदे पर नज़र आएँगी.
0 comments to "नतालिया पोर्टमेन है प्रेग्नेंट"