गुजरात के ब्राण्ड अम्बेसडर अमिताभ बच्चन का मानना है कि इस देश में नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े सेकुलर हैं. मुंबई से प्रकाशित होनेवाले मिड डे अखबार को दिये इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें “नरेन्द्र मोदी को सेकुलर मानने में कोई आपत्ति नहीं है. आखिरकार वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं जिन्हें वहां की जनता ने बहुमत से चुनकर भेजा है.” अमिताभ बच्चन का कहना है कि नरेन्द्र मोदी से दोस्ती न करने की कोई संवैधानिक रोक नहीं है. अमिताभ कहते हैं कि बतौर ब्राण्ड एम्बेसडर वे गुजरात को प्रमोट करते रहेंगे, फिर नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री रहें या फिर कोई और. अपने इंटरव्यू में नरेन्द्र मोदी को सेकुलर नेता और भाजपा को सेकुलर पार्टी बताते हुए अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके ऐसा कहने से उनके मुसलमान फैन भी नाराज नहीं होंगे. उन्हें उम्मीद है कि मुसलमान फैन अभी भी उनकी फिल्में देखेंगे. अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने गुजरात के लिए प्रचार का काम मुफ्त में किया है और इस काम के लिए कोई पैसा नहीं लिया है. अमिताभ कहते हैं कि अपने देश को प्रचारित करने के लिए पैसा लेने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात के ब्राण्ड एम्बेसडर बनने के लिए उन्हें न तो पत्नी के लिए राज्यसभा चाहिए और न ही उन्होंने कोई धन लिया है.
अमर सिंह अभी भी परिवार में
अमिताभ बच्चन का कहना है अमर सिंह अभी भी उनके परिवार के सदस्य हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि उन्होंने मुलायम सिंह और अमर सिंह के बीच समझौता कराने की कोई कोशिश की. अमिताभ ने कहा कि वे न तो हमारी फिल्मों के बारे में दखल देते हैं और न तो हम उनकी राजनीति में कोई दखल देते हैं. अमिताभ बच्चन का कहना है कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है।
( सौजन्य विस्फोट डाट काम )

0 comments to "बिग बी के लिए नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े सेक्युलर"