Home » » म्यूजिक के शौक ने जहाज से भिड़ा दी परमाणु पनडुब्बी

म्यूजिक के शौक ने जहाज से भिड़ा दी परमाणु पनडुब्बी

लंदन/वॉशिंगटन संगीत की मदहोश करने की ताकत का नमूना तब देखने को मिला जब एक अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी ने जहाज को टक्कर मार दी। दरअसल इस पनडुब्बी का एक सेलर अपने आईपॉड पर गाना सुनने में मगन था। उसके इस संगीत प्रेम की कीमत से जो नुकसान हुआ उसकी कीमत छह करोड़ पाउंड आंकी गई। फारस की खाड़ी में मार्च 2009 में हुई इस टक्कर में हार्टफोर्ड के 15 नाविक घायल हो गए थे। अखबार ' सन संडे' ने लिखा है कि यूएसएस हार्टफोर्ड पनडुब्बी के नाविक लाउडस्पीकरों का भी प्रयोग कर रहे थे ताकि अपनी ड्यूटी के समय भी संगीत का मजा ले सकें। रिपोर्ट में आईपॉड सुनने वाले परमाणु पनडुब्बी के चालक की आलोचना की गई है। नौसेना की जांच में हादसे के पीछे 30 गलतियां जिम्मेदार मानी गईं और इनके लिए पनडुब्बी के कैप्टन कमांडर रेयान ब्रूकहार्ट को उनके पद से हटा दिया गया।

0 comments to "म्यूजिक के शौक ने जहाज से भिड़ा दी परमाणु पनडुब्बी"

Leave a comment