Home » » नरेन्द्र मोदी वर्सेस सुषमा स्वराज

नरेन्द्र मोदी वर्सेस सुषमा स्वराज

बिहार में हो रहे विधानसभा के चुनावो के दौरान भाजपा के भीतर उभरती हुई गुटबाजी एक बार सभी के सामने आ गयी . दरअसल हुआ यूं कि बिहार में एक चुनावी सभा के दौरान प्रचार करने पहुंची लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने मीडिया को एक सवाल के जवाब में कहा कि"मोदी गुजरात के जादूगर हैं और बिहार के जादूगर तो नीतीश और सुशील मोदी है। इसलिए बिहार में मोदी को आवश्यकता ही नहीं है।"बस होना क्या था इस पूरे बयान को लेकर भाजपा के भीतर जबरदस्त भूचाल आ गया जबकि पूरे मुद्दे पर सुषमा स्वराज ने काफी देर तक चुप्पी साधने के बाद पूरे प्रकरण की गंभीरता समझते हुए फिर से बयान दे दिया की मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया है (आखिर कब तक नेता ये घिसी पिटी तकिया कलाम का सहारा लेंगे) खैर भाजपा में मौजूद सुषमा विरोधी खेमे की तो मानो बांछे खिल गयी और इसी बहाने दिल्ली के लगभग सभी बड़े अखबारों में कर्नाटक भाजपा इकाई ने मोदी के गुणगानो का पुलिंदे का लंबा चौड़ा इश्तेहार देकर सुषमा स्वराज को नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश करी .
आखिर
भाजपा का एक गुट पूरी तरह से मोदी को राष्ट्रीय पटल पर भावी उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश आये दिन करते रहते है परन्तु उनके रास्ते पर बार बार सुषमा और जेटली आड़े आ जाते है क्यूंकि सभी को पता है की नरेन्द्र मोदी की छवि पूरे हिन्दुस्तान में एक कट्टर हिंदूवादी नेता के तौर पर बलवती है परन्तु सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के पक्ष में ऐसी कोई बात है ही नहीं इसलिए नरेन्द्र मोदी वर्सेस सुषमा स्वराज का दंभ बार बार टकराता दिख ही जाता है परन्तु प्रखर नेत्री सुषमा ने भी भाजपा संगठन और संघ दरबार में मोदी लहर को देखकर भले ही पटना में अपने बयानों को गलत बताकर सारा ठीकरा मीडिया के सिर फोड़ने की कोशिश की और साथ ही यह कहकर कि मेरे और नरेन्द्र भाई के रिश्ते काफी अच्छे है सुषमा स्वराज ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज़ में मोदी खेमे को अपने ऊपर हावी होने का मौका ना देकर और बिहार में नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को गुजरात तक सीमित बतलाकर जता दिया है की भले ही नरेन्द्र मोदी गुजरात के जादूगर हो लेकिन फिलहाल दिल्ली की जादूगरनी सुषमा ही है ।

0 comments to "नरेन्द्र मोदी वर्सेस सुषमा स्वराज"

Leave a comment