Home » » अस्पताल ने माथे पर लिख दिया 'एचआइवी पॉजिटिव'

अस्पताल ने माथे पर लिख दिया 'एचआइवी पॉजिटिव'

जामनगर ।। ब्लड टेस्ट कराने आई 40 साल की एक गर्भवती महिला को एचआइवी पॉजिटिव पाए जाने पर न सिर्फ डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया बल्कि उसे सर पर 'एचआइवी पॉजिटिव' की पट्टी लगाकर घुमाया गया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की प्रमुख नलिनी आनंद सहित तीन डॉक्टरों को छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया है।
पीड़िता ने बताया कि घटना गुरुगोविंद सरकारी अस्पताल की है जहां वह नियमित जांच के लिए गई थी। उसके मुताबिक ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि उसके सर पर 'एचआईवी पॉजिटिव' का एक लेबल चिपका दिया गया और उसे अस्पताल में घुमाया गया।
नलिनी आनंद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पीड़िता से भी इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। किसी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मगर, पीड़िता ने सर से 'एचआइवी पॉजिटिव' का लेबल हटाने से इनकार कर दिया है। उसके समर्थन में एचआइवी पीड़ितों के बीच काम कर रहे संगठनों और कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं। उनका कहना है कि यह घटना बताती है कि एड्स को लेकर समाज में कितनी गलतफहमियां फैली हुई हैं।






Read more...


Tags:

0 comments to "अस्पताल ने माथे पर लिख दिया 'एचआइवी पॉजिटिव'"

Leave a comment